Top 5 highest YouTube earning in india

क्या आप जानते है youtuber एक महिने मे लाखो कमाते है 


youtube एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहा बहुत से लोगो ने अपने टैलेंट के बल पर प्रसिद्धि हासिल की है और ये youtuber india के पॉपुलर youtuber बन गए है और अपनी youtube videos से लाखो कमा रहे हैं 

चलो जानते है उन youtuber के नाम जो youtube videos बना कर लाखों कमा रहे है 

1. अजय नागर

Source : instagram ( carryminati )
Source : instagram (carryminati)


अजय नागर ने काफी छोटी उम्र में ही अपनी videos से पॉपुलैरिटी हासिल की है | टिक टोक और youtube मे छिड़ी वार के बीच अजय नागर ने youtube पर एक video अपलोड की जो बहुत कम समय में वायरल हो गई और youtube par सबसे ज्यादा देखने वाली वीडियो बन गई | हालाकि इस वीडियो में abusive भाषा इस्तेमाल करने की वजह से यूट्यूब ने इस वीडियो को हटा दिया पर लोगो ने इस वीडियो को बहुत पसंद किया और अजय नागर को काफी पॉपुलैरिटी मिली | अजय नागर के यूट्यूब चैनल पर 29.8 मिलियन सब्सक्राइबर है और अपने यूट्यूब चैनल से ये महीने के लाखो कमाने वाले youtuber की लिस्ट में शामिल है 


2. भुवन बम 

Source : instagram (bhuvan bam)


क्या आप जानते है भुवन बम का पहला वीडियो पाकिस्तान में वायरल हुआ और फिर भुवन बम ने 2015 में बीबी की वाइन्स के नाम से अपना चैनल बनाया | भुवन बम 2015 से पहले अपनी videos Facebook पर शेयर किया करते थे भुवन बम youtuber के साथ गायक भी है और ये अपनी वीडियो सेल्फी मोड में बनाते है और लोगो को इनकी वीडियो काफी पसंद आती है इनके सब्सक्राइबर की संख्या 20.4 मिलियन है जो लगातार बढ़ रही है | भुवन बम हर महीने 1 वीडियो अपने चैनल पर पोस्ट करते है 


3. अमित भड़ाना 

Source : instagram (amit bhadana) 


क्या आप जानते है 2020 में अमित भड़ाना पहले इसे भारतीय youtuber बने जिसके चैनल पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर हुए  | फिलहाल अमित भड़ाना के 23 मिलियन सब्सक्राइबर हेयर और ये लगभग 2 वीडियो 1 महीने में पोस्ट करते है |अमित भड़ाना से एक इंटरव्यू में जब पूछा गया वह कितना कमाते है तब उन्होंने कहा केवल इतना की अपने कपड़े खरीद सके और पेट्रोल डलवा सके उन्होंने बताया उनकी विडियोज में गाने होते है जिसके कारण उनकी विडियोज पर स्ट्राइक आजाती है हालाकि की उन्होंने ये भी बताया कि अब तो सभी उन्हें जानते है तो वो प्रोडक्शन हाउस वालो से बात करके तालमेल कर लेते है | 

4.आशीष चंचलानी 

 
Source : aashish chanchalani

आशीष चंचलानि कॉमेडी विडियोज बनाते है और ये तीसरे भारतीय बने जिसके 24.3 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे हुए | आशीष चंचलनी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह शुरू से ही एक्टर बनना चाहते थे और शुरू में जो विडियोज उन्होंने बनाए वो केवल मजे के लिए थे जिसे वह फेसबुक पर पोस्ट करते थे लेकिन जब उनकी विडियोज पर काफी व्यूज आने लगे तो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की और आज वह भी ऐसे youtuber हैं जो महीने में लाखो कमाते है | 

5.गौरव चौधरी

Source: instagram (Gaurav Chaudhary)


गौरव चौधरी को लोग टेक्निकल  गुरु जी के नाम से जानते है यह अपने यूट्यूब चैनल पर अनबॉक्सिंग और रिव्यूज की विडियोज बनाते है और टेक्निकल गुरु जी पहला ऐसा टेक्नोलॉजी चैनल है जिस पर 21.1 मिलियन सब्सक्राइबर है और गौरव को फोर्ब्स की under 30 पत्रिका में भी शामिल किया गया था | गौरव चौधरी  हर दिन 2 से 3 वीडियो अपने चैनल पर पोस्ट करते है



Comments