घर पर करे फेशियल रखे चेहरे को खूबसूरत

 अगर अभी तक फेशियल करने के लिए आप पार्लर पर निर्भर थी तो अब ऐसा करने की बिलकुल जरुरत नही है क्योंकि घर पर भी आप अपना खुद फेशियल कर सकती है आखिर कब तक आप पार्लर पर निर्भर रहेंगी और कोरोना के समय ने तो अब सभी घर से काम करना पसंद कर रहे है और बेवजह बाहर जाने से बच रहे है लेकिन कोरोना की वजह से हम चेहरे की देखभाल करना छोड़ तो नही सकते इसलिए घर पर फेशियल केसे किया जाए ताकि पार्लर जैसा निखार आए चलिए जानते है 

फेशियल करने की प्रक्रिया में काफी सारी चीज शामिल है जो स्टेप बाय स्टेप किए जाने चाहिए 

1. क्लीनिंग 

चेहरे को क्लीन करने के लिए अच्छे से फेस वॉश से जो आपकी त्वचा को सूट करे ऐसे फेस वॉश से चेहरे को क्लीन करना चाहिए | फेस वॉश कभी भी ज्यादा हार्ष नही होना चाहिए 

2. एक्सफोलिएट 

एक्सफोलिएट से मतलब है चेहरे की डेड स्किन को हटाना एक्सफोलिएट करने के लिए आप स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हो या फिर नींबू में हल्की से चीनी मिला कर चेहरे पर हल्का हल्का रगड़ने से भी चेहरे की त्वचा को एक्सफोलिएट किया जा सकता है 

3. मसाज

बिना मसाज तो फेशियल अधूरा है मसाज करने से चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे चेहरे पर चमक बरकरार रहती है मसाज करने के लिए बेबी ऑयल या नारियल तेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है 

4. भाप ले 

भाप लेने से चेहरे के पोर्स खुल जाते है जिससे पोर्स खुली सास ले पाते है इन्हे साफ करना बहुत जरूरी है अगर इनमे गंदगी हो तो यह एक्ने को बढ़ावा देते है और एक्ने की समस्या बड़ जाती है 

5. मास्क 

मास्क से आप अपने चेहरे को और निखारे इसके लिए चुटकी भर हल्दी आधा चम्मच शहद चुटकी भर दही और 3 से 4 बूंद नींबू की मिला ले और इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगे रहने दे और 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो ले |

6. टोनिंग 

टोनिंग चेहरे के पोर्स को बंद करने के लिए जरूरी है अगर टोनिंग नही की जाएगी तो पोर्स खुले रह जायेंगे अगर आपकी स्किन ड्राई है तो टोनिंग न करके चेहरे को ठंडे पानी से धो ले लेकिन अगर आपकी स्किन आईली है तो आप टोनिंग का इस्तेमाल करो 

7. मॉइश्चराइजर 

सबसे आखिरी और सबसे जरूरी स्टेप है चेहरे को साफ रखने के बाद मॉइश्चर लगाना अगर आपकी ड्राई स्किन है तो आप सेटाफिल का मॉइश्चराइजर इस्तेमाल कर सकते हो अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप बायोक्यूटिस फेस वॉश इस्तेमाल कर सकते है 



Comments