6 टिप्स जो बनाए चेहरे को चमकदार

 1 चेहरे का रखे ध्यान 

चेहरे को रोज 2 से 3 बार धोए और हफ्ते में एक बार चेहरे की डेड स्किन को बाहर निकालने के लिए एक्सफोलिएट करे 15 दिन में एक बार घर पर ही फेशियल करे 

2 मौसम के अनुसार 

मॉइश्चर और फेस वॉश को चुनते समय मौसम का रखे खास ख्याल गर्मियों के समय जेल या वाटर बेस्ड मॉइश्चर और सीरम का इस्तेमाल करे जबकि गर्मियों में थिक मतलब गाढ़े मॉइश्चर का इस्तेमाल करे 

3 सनस्क्रीन 

आप घर से बाहर जाए या फिर न जाए लेकिन चेहरे पर सनस्क्रीन अवश्य लगाएं 15 से 25 एसपीएफ तक का सनस्क्रीन जो आपकी स्किन को सूट करे ऐसे सनक्रीम का चुनाव करे 

4 घरेलू नुस्खे 

गर्मियों में चहरेंकी त्वचा को ठंडक देने के लिए कभी कभी बर्फ लगाए और चेहरे को अधिकतर ठंडे पानी से धोए आपकी स्किन ऑयली है तो चेहरे पर हफ्ते में एक बार नींबू और हल्दी और शहद का पेस्ट लगाए 

5 मौसमी फल और सब्जियां 

मौसमी फल और सब्जियां जैसे तरबूज खरबूजा अंगूर खाए ये फल पानी की मात्रा में भरपूर होते है और स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करते है 

6 होठों का खास ख्याल 

होठों पर अच्छा सा लिप बाम लगाए और रात को देसी घी लगा कर सोए कुछ ही दिनों बाद आप महसूस करेंगे आपके होठ बिलकुल नरम हो जायेंगे 


Comments